जहानाबाद, जनवरी 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2025-26 जन्म-मृत्यु सांख्यिकी से संबंधित कार्यों को प्रभावी, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाए जाने के उद्देश्य से कुर्था प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी इन्द्रजीत कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला अंतर्गत कुल 72 पंजीकरण इकाइ कार्यरत है, जिनमें 69 ग्रामीण पंजीकरण इकाइ तथा 03 शहरी पंजीकरण इकाइ सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि जन्म एवं मृत्यु का निबंधन तथा प्रमाणपत्र का निर्गमन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर ही सांख्यिकीय आंकड़ों का सही एवं विश्वसनीय विश्लेषण संभव हो पाता है। उन्होंने यह भी बत...