बस्ती, जनवरी 28 -- -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही, सुबह से ही प्रभातफेरी निकली। अस्पताल, थाना, अस्पतालों सहित अन्य सरकारी संस्थानों में ध्वज फहराया गया। निजी संस्थाओं में भी लोगों ने ध्वज फहराया। हर्रैया संवाद के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वज फहराया। ईओ संजय राव, सभासद सहित अन्य मौजूद रहे। तहसील में एसडीएम विनोद पांडेय व ग्राम न्यायालय में न्यायाधिकारी अखिल कुमार, हर्रैया थाने पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, बीईओ विजय आनंद, बीडीओ सुशील पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख विकास निषाद, अशोक महाविद्यालय भारत नगर आमा .में अशोक सिंह ने ध्वज फहराया। कैलवरी आइडियल स्कूल महूघाट हर्रैया में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रबंधक सुजाता मसीह ने ध्वज फहराया। सुनील वर्मा, ईरम फातिमा तथा मीनाक्षी का ...