सराईकेला, सितम्बर 21 -- सरायकेला:प्रखंड के लकीस्टार क्लब पाटाहेंसल द्वारा तीन दिवसिय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बीर बुरू पगला हाथी बनाम रोहीत एफसी के बीच खेला गया जिसमें वीर बुरू की टीम विजेता रही. विजेता टीम को नगद पचास हजार व उपविजेता रोहीत एफसी को नगद तीस हजार दे कर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान में राउरकेला की टीम रही जिससे नगद बीस हजार, चतुर्थ स्थान में आर्मी ब्रदर्स नगद दस हजार,पांचवें स्थान पर जूनियर विमान को नगद दस हजार व छठे स्थान में रहने वाली ईगल स्पोर्टिग सरायकेला को नगद दस हजार दे कर पुरस्कृत किया गया. विजेता टीमों को मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा पुरस्कृत ...