बस्ती, सितम्बर 3 -- कप्तानगंज (बस्ती)। जनपद में लगातार हो रही चोरियों के बीच अब आसमान में ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु उड़ते देखने की चर्चा से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ी कोल और पिकौरा बारी गांव में ग्रामीणों ने आसमान में चमकती हुई वस्तु देखी, जिसे उन्होंने ड्रोन बताया। ग्रामीणों के मुताबिक, देर रात आसमान में तेज रोशनी के साथ उड़ती हुई वस्तु काफी देर तक मंडराती रही। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन संदिग्ध वस्तु का कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना से न सिर्फ दोनों गांवों में बल्कि आसपास के इलाकों में भी हलचल मच गई। लोग इसे चोरी और आपराधिक घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों के बीच ऐसी घटन...