रामगढ़, अगस्त 4 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धूम है। यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में खेल क्रांति ला रही है। सांसद मनीष जायसवाल का यह सराहनीय पहल है। उक्त बातें रविवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन मौके पर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को मैदान से जोड़कर उन्हें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से विकसित करने के उद्वेश्य से सांसद मनीष जायसवाल का यह पहल अत्यंत ही सराहनीय है। इस टूर्नामेंट का आगाज सांसद मनीष जायसवाल ने 27 जुलाई को लईयो स्थित लुगू बाबा मैदान में किया था। इस टूर्नामेंट में कुल 48 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव...