घाटशिला, सितम्बर 16 -- चाकुलिया। पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल एवं सोलर जल मीनारों का मुद्दा छाया रहा। समिति सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग की लापरवाही से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत नहीं हो रही है। पिछली बैठक में जिन समस्याओं को उठाया गया था, उसका भी निराकरण नहीं हो पाया है। अधिकांश गांवों में लगायी सोलर जल मीनार खराब पड़ी हुई हैं। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बैठक में उपस्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्मचारी ने बताया कि कनीय अभियंता की तबीयत खराब है। इसलिए वे उपस्थित नहीं ...