लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को लोहरदगा कुडू प्रखंड के पंडरा पंचायत में ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर गौहर की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सह कुड़ू प्रखंड प्रभारी मोजम्मिल अंसारी ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी की साजिश रची जा रही है। कई राज्यों में मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रही है। बिहार में हजारों वोटरों के नाम बिना कारण डिलीट कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि जनता के मताधिकार, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुरक्षा की लड़ाई ह...