रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंत्री ने इन सुझावों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वह मंच के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेंगे। प्रितिनिधिमंडल ने मंच को कृत्रिम अंग सेवा के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर के रूप में अधिकृत मान्यता प्रदान करने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, इससे संस्था और प्रभावी ढंग से जनसेवा कर सकेगी। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक प्रमुख और जानलेवा बीमारी है, जिसकी एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से रोकथाम संभव है। इस वैक्सीन को पूर्णतः निःशुल्क रूप से गांव-शहरों में लगवाया जाना आवश्यक है। उचि...