महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। विजन एकेडमी परिसर में रविवार को ग्राम गौरव मीट 2025 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीण शिक्षा, नेतृत्व, संस्कार, सामाजिक चेतना और समग्र विकास की प्रेरणा का संगम देखने को मिला। समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं से सबका मन मोह लिया। वक्ताओं ने ग्रामीण भारत की शक्ति को नमन करते हुए शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का आधार बताया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के महानिदेशक विभव गोपाल श्रीवास्तव ने की। कहा कि ग्रामीण भारत की प्रगति का मूलमंत्र शिक्षा है और जब तक गांव शिक्षित नहीं होंगे, भारत आत्मनिर्भर नहीं हो सकता। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पल्लव चटर्जी ने किया। विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल म...