हापुड़, जुलाई 29 -- जनपद हापुड के ग्रामीणों क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से आसमान में उडाए जा रहे अज्ञात लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों ने गांव वालों का जीना मुश्किल कर दिया है। ड्रोन कैमरो से न केवल गांव वाले परेशान है,बल्कि बच्चे और महिलाओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है,जिससे ग्रामीण रात के समय में गांवों में पहरा दे रहे है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया है। जिसमें बताया, कि ग्रामीणों क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे उड़ते देखे जा रहे है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरों से रेकी कर चोरी की वारदात भी हो चुकी है। आये दिन किसी न किसी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा आसमान में ड्रोन कैमरे को उड़ा...