मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- ग्रामीण क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण हलकान हैं। आवारा कुत्ते के काटने से घायल हुए व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। क्षेत्रवासियों ने प्राण घातक रैबिज जैसी बीमारी से पीड़ित करने वाले आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। मोरना, भोपा क्षेत्र में आवारा कुत्तों की टोलियां दिन-रात मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्ले की गलियों व चौराहों पर घूम रही है। मुख्य मार्गों पर भटकते कुत्ते दो पहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बने हैं। वहीं रात मे गलियों मे डेरा जमाये कुत्ते गुजरने वालों पर हमलावर हैं। आवारा कुत्तों के भोंकने की आवाज बच्चों को भयभीत कर रही है। वहीं स्कूल जाते बच्चों को कुत्ते काटकर घायल कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार आवारा कुत्तो की संख्या लगातार बढ़ रही है। काटकर...