मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बजट में ग्रामीण इलाकों के विकास में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की भूमिका बढ़ाने की चर्चा है। जिले में आईपीपीबी 2018 में अपना कारोबार शुरू किया था। उसने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर अब 6.75 लाख पहुंचा दिया है। इसमें सबसे अधिक संख्या सरकार की डीबीटी योजनाओं से जुड़े लाभुकों की है। महिला लाभुकों की संख्या करीब 70 प्रतिशत है। ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था पर आईपीपीबी का अन्य बैंकों की तुलना में कहीं अधिक पहुंच है। प्रधान डाकघर स्थिति आईपीपीबी के शाखा कार्यालय के अनुसार खाता खोलने में जिला पूरे देश में 12वें स्थान पर है। आईपीपीबी ने पिछले दो साल में 160061 खाता खोले हैं। इनमें से महिला खाताधारकों की संख्या 111043 है। इस तरह करीब 70 प्रतिशत खाता महिलाओं के खोले गए। वहीं, गत वित्तीय वर...