चंदौली, फरवरी 3 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा के ग्रामीण बिजली उपकेंद्र की समय सारणी में शनिवार से सुबह साढ़े पांच बजे से साढे आठ बजे तक और दोपहर में डेढ बजे से साढे चार बजे तक तक आपूर्ति बंद रखने का रोस्टर जारी हुआ है। अब बिजलीं दिन के बजाय भोर में कटेगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नये रोस्टर से शुरू होने वाली बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर छात्र और ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी। सुबह बिजलीं बंद होने से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र और स्कूल जाने वाले बच्चो को परेशानी होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड, कुछमन, नोनार, कमालपुर और चहनिया संचालित है। इससे जुड़े दर्जनों गांव के हजारों उपभोक्ताओं को बिजलीं आपूर्ति की जाती है। लेकिम अब इन गांवो के बिजलीं रोस्टर में परिवर्तन किया गय...