शामली, जुलाई 24 -- क्षेत्र गांव बाबरी में बुधवार को सुबह से ही मौसम करवट लेता नजर आ रहा था। वही सुबह करीब 9 बजे आसमान में काले बादल छा गए,और शुरुआती तौर पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। उसके बाद हल्की हवाओ के साथ ही तेज बारिश होन लगी। जससे उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत तो मिल वही दूसरी ओर तेज बारिश के चलते गांव की गलियां तालाबों में तब्दील हो गई। ग्रामीणों का कहना है की गांव की गलियों में पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नही हुए नालियों की साफ सफाई नही हुई जिस कारण बरिश का पानी सड़कों गलियों में ठहरने लगता है और सड़कों पर पानी भर जाता है। बरसात के चलते धान की रोपाई करा रहे किसानों के चेहरो पर खुशी की चमक देखने को मिली। गन्ना किसान ठाकुर लाखन सिंह ने बताया की बिना हवा के हुई बारिश से गन्ने की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं, दो दिन अगर बारिश न ...