हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने सोमवार को उपसंस्थान पथरी के फीडर धनपुरा पीटीडब्लू पर मरम्मत के काम किए। मरम्मत के लिए फीडर से छह घंटे की बिजली कटौती हुई। कटौती के दौरान करीब पांच हजार की ग्रामीण आबादी परेशानी रही। ऊर्जा निगम ने पथरी क्षेत्र में 15 अक्तूबर से मरम्मत काम शुरू किए थे। इस दौरान उपसंस्थान पथरी और पोषित फीडर धनपुरा, पथरी और धनपुरा पीटीडब्लू पर आरडीएसएस योजना के तहत सुधार कार्य, संशोधन और अनुरक्षण का काम किया गया। मरम्मत काम गुरुवार को पूरे हो गए। आगामी दिनों में पथरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...