गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। ग्रामीणों के खून और यूरिन की जांच नजदीक के सरकारी अस्पतालों में हो सकेगी। इसके लिए विशेष जांच मशीन (ऑटो एनालाइजर) गांव के अस्पतालों में लगाया जाएगा। शासन जिले को 22 ऑटो एनालाइजर मुहैया करा रहा है। ऑटो एनालाइजर से गांव के अस्पताल में ही मरीजों की किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी), लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), लिपिड प्रोफाइल व अन्य जरूरी जांच हो सकेगी। अब तक इन जांचों के लिए ग्रामीणों को शहर या निजी पैथोलॉजी जाना पड़ता था। जिले में 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) हैं। इन सीएचसी पर पैथोलॉजी सिर्फ कागजी है। यहां ज्यादातर रैपिड किट से जांच की जाती है। यहीं वजह है कि गांव के अस्पतालों में एचआईवी, हेपेटाइटिस, डेंगू, प्रेगनेन्सी जैसी जांच ह...