दरभंगा, जुलाई 13 -- बेनीपुर। जीवन हॉस्पिटल बेनीपुर के नए भवन परिसर में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एसडीएम मनीष कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जीवन हॉस्पिटल चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर वरदान साबित हो रहा है। इलाज कराने आने वाले गरीब-गुरबा भी निराश नहीं लौटते हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके झा ने एसडीएम को पाग-चादर व माला से सम्मानित किया। शिविर में 300 मरीजों की जांच कर चिकित्सा सलाह के साथ दवा मुहैया कराई गई। रोगियों की ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, ब्लड आदि की जांच की गई। डायबिटीज, जौंडिस, बीपी, एचआईवी, कैंसर, हृदय आदि घातक बीमारियों की जांच हुई। निदेशक ने बताया कि शिविर में डॉ. प्रवीण राय, डॉ. रिम्मी सिंह, डॉ. अशरफ फैजी, डॉ. बेलाल आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...