बोकारो, दिसम्बर 13 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा प्रेप से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने कला और विज्ञान से जुड़े दर्जनों आकर्षक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार एवं विद्यालय की प्राचार्या विभा पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने एक-एक कर सभी मॉडलों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा तैयार किए गए ये मॉडल यह सिद्ध करते हैं कि प्रतिभा किसी संसाधन या गांव शहर की मोहताज नहीं होती। यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो वे ...