बोकारो, मई 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने माता- पिता का नाम रौशन किया है। इसी कड़ी में प्रखंड के कोह पंचायत स्थित उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल काटम कुल्ही का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। इस विद्यालय के छात्र बासुदेव कुमार महतो ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर रहा जबकि छात्रा सीमा कुमारी ने 87 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का सेकेंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। इस विद्यालय से कुल 55 छात्र- छात्राओं ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा दी थी जिसमें 46 छात्र- छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से और 9 छात्र- छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में स्थान पाकर विद्यालय और अपने माता- पिता व गांव का मान सम्मान बढ़ाया है। छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्...