दरभंगा, अप्रैल 19 -- बिरौल। जेईई मेंस की परीक्षा में ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने भी सफलता पायी है। प्रखंड के पड़री गांव निवासी विवेकानंद ठाकुर के पुत्र शुभम ठाकुर ने 99.87 परसेंटाइल लाकर सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 2045 प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण अच्युतानंद ठाकुर, धीरेंद्र प्रसाद ठाकुर, चन्दन ठाकुर, विद्या भूषण राय, माधव ठाकुर, धीरज ठाकुर, हीरा ठाकुर सहित कई ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी हैं। दूसरी ओर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गनौनी गांव के रहने वाले गंगाधर यादव ने 89.28 परसेंटाइल लाकर ओबीसी कैटेगोरी से सफलता प्राप्त की। उसने फिजिक्स में सर्वाधिक 96.97 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं। उनके पिता मदन कुमार यादव साधारण किसान हैं जबकि मां संजू देवी कुशल गृहिणी के रूप में अपने परिवार का स...