बरेली, जून 25 -- फरीदपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र फरीदपुर में तैनात एसडीओ उमेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण को आने वाली 33 हजार की लाइन पर जर्जर तार को बदलने (रिकंडक्टरिंग) का कार्य होना है। इस बजह से संबंधित भिडोंलिया, रुधौली, कपूरपुर,पचौमी, वर्ल्ड बैंक प्रथम, हाजीपुर फीडरो की गुरूवार को समय 09:00 बजे से 7:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...