अंबेडकर नगर, फरवरी 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में बदहाल ग्रामीण सड़कों की दशा में जल्द ही सुधार होगा। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और निर्माण खंड की तरफ से एस्टीमेट बनाकर भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। 49.32 करोड़ की लागत से 361 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य जल्द ही कराया जाएगा। इसमें ज्यादातर 25 लाख या उससे कम लागत की सड़कें शामिल हैं। जिन सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है उसकी कुल लंबाई 348 किलोमीटर है इसमें 219 किलोमीटर प्रांतीय खंड जबकि 121 किलोमीटर निर्माण खंड है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और निर्माण खंड ने ग्रामीण सड़कों की दशा को सुधारने के लिए एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों के माध्यम से शासन को प्रेषित किया था। इस संबंध में एमएलसी हरिओम पांडे द्वारा भी शासन स्तर पर पर भी पैरवी की गई थ...