सहारनपुर, अगस्त 19 -- गांव बरसी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में युवाओं को सम्मानित किया गया। युवाओं की सहभागिता और समाज में फैली बुराइयों पर चर्चा की गई। गांव बरसी के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि जब पढ़ाई होगी तो उनकी तरक्की होगी। जब उनकी तरक्की होगी तो परिवार के साथ-साथ समाज और देश की भी तरक्की होगी। राजपाल सिंह ने कहा कि किसान आजकल खेती की ओर से दूर हो रहे हैं यदि वह लाभ प्रद खेती चाहता है तो किसान को तकनीक के साथ खेती करनी पड़ेगी। जयंत कुमार, कुश कुमार, सौरभ कुमार, अंकेश कुमार, रितिका चौधरी, अर्पित, अर्जुन, संतुष्टि चौधरी, उन्नति चौधरी आदि सहित अनेक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मा...