मुरादाबाद, मई 23 -- एचएससी इंटर कॉलेज किशनपुर गांवड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने 20 महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया और आर्टिजन कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गांव में भी महिलाओं को बराबरी का सम्मान मिले और परिवार की आधार स्तंभ महिला-पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। एचएससी इंटर कॉलेज किशनपुर गांवड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर महिलाओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी पुरुषों से कदम मिलाकर काम कर रही हैं। महिलाओं को काम मिले तो घर परिवार की खुशियां बढ़ जाती है। 10 साल में देश काफी बदल चुका है। चूल्हे पर खाना बनाने वाली महिलाएं समय बचने प...