मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- देहात क्षेत्र में लगातार बिजली सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के बिजलीघरों से लगातार कटौती हो रही है। दिन में करीब चार घंटे बिजली बड़ी मुश्किल से मिल रही है। रात्रि में भी कई-कई घंटे के लिए रोस्टिंग हो रही है। किसानों को सिंचाई करने के लिए भी प्रर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। घरेलू ग्रामीण फीडर और जंगल के फीडर से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है। गर्मी में बिजली सप्लाई को लेकर बुरा हाल बना हुआ है। इस समय सबसे अधिक आवश्यकता बिजली और पानी की है। यह दोनों व्यवस्था लगाता बिगडती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। बात अगर दिन की करें तो करीब तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई कुल मिल रही है। यह सप्लाई भी लगातार नहीं मि...