उरई, दिसम्बर 8 -- जालौन। कोतवाली के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय जुआ के फड़ बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे हैं, इससे गांव में अपराध बढ़ने की आशंका सताने लगी है। ग्रामीणों ने बताया जुआरी घरों से रुपय- जेवर लेकर जुआ खेलने जाते हैं और शराब पीकर गाली गलौज कर उत्पात मचाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के खंनुवा लहचूरा क्यामदी, रनुवा धनोरा धंतोली आदि तमाम ऐसे गांव हैं जहां बड़े रूप से जुआ के फडो संचालन हो रहा है।स्थानीय पुलिस अपनी कुंभ कर्णी नींद में मस्त होकर इन जुआडियों को खुली छूट दिए हुए हैं, जिससे उनको हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर पुलिस जुआरियों पर कार्रवाई करें तो गांव में चोरी की घटनाएं घटित होने से बच सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...