संभल, जनवरी 27 -- ग्रामीण क्षेत्रों में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और निजी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। असमोली क्षेत्र में लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी इंटर कॉलेज और एच.के. पब्लिक स्कूल में प्रभात फेरी निकाली गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने ध्वजारोहण कर जवानों, किसानों और श्रमिकों के योगदान को नमन किया। क्लास 6 के बच्चों में प्रथम पुरस्कार कबीर को द्वितीय पुरस्कार अभिनव और तृतीय पुरस्कार सारांश को मिला। बड़े बच्चों के डबल मैच में प्रथम पुरस्कार आदि और तनीश द्वितीय पुरस्कार ओम और अनंत तृतीय पुरस्कार मन और अंश को दिया गया, एक बालिका आशी और अक्छ तिवारी को भी पुरस्कृत किया गया।...