चाईबासा, मार्च 6 -- चाईबासा। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी कर 14 लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया गया । सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। 5 मार्च 2025को दर्ज मामले में पताहातु निवासी सतरी देवगम, बड़ा गुइरा निवासी शंकर सुंडी, संतोष सुंडी ,कारलाजोडी निवासी किशन पुरती,मलगनदर पुरती, नाकाहासा निवासी राजेंद्र नायक, भोलानाथ खंडाइत ,जोगन जारिका,पांडरासाली निवासी गंगाराम बोदरा, अर्जुन कुदादा, लक्ष्मी बिरूली, दुमबी कुदादा हरीश जामुदा को आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता अनिल कुमार मारडी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है ।दर्ज मामले में बताया गया है कि विद्युत विभाग को गुप्त सूचना मिली थी ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगो द्वारा अपने घरो और दु...