उरई, दिसम्बर 4 -- कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह ने 14 दिसंबर को पल्स पोलियो दिवस अभियान को लेकर कार्यालय में अफसरों संग बैठक की। इसमें समीक्षा करते हुए अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई। डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह ने गुरुवार को तहसील टास्क फोर्स की बैठक ली। इसके लिए संबंधितों को बेहतर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी की ब्लाकवार समन्वय बैठक कराकर प्रशिक्षण दें ताकि गांव स्तर तक जन स्वास्थ्य और बाल विकास की योजनाएं पूरी तरह मूर्त रूप ले ले।बैठक में निर्देश दिए कि 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 130 बूथ और 64 टीमें काम करेंगी। जबकि नगर में 32 बूथ पर 24 टीमें काम करेंगी। बैठक में चिकित्सा अधी...