महोबा, नवम्बर 12 -- महोबा, संवाददाता। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा क्षेत्रीय सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं को उठाया गया। बुधवार को कबरई विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर गंभीर है। सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पानी की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। गांव-गांव तक विकास योजनाएं पहुंच रही है। ब्लाक प्रमुख कबरई राजू सिंह ने कहा कि सदस्यों की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा मोहन लाल कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, दिपाली तिवारी, खंड विकास अधिकारी सल्तनत परवीन आदि मौजूद रहे। दिल्ली हादसे को लेकर मौन...