सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एक गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने को लेकर बैठक की गई। डीसी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के साथ पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है। इसके तहत 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का चयन कर वहां आधुनिक सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना का क्रियान्वयन जेरेडा कम्पनी द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए सरकार से राशि प्रदान किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि चयनित गांव में सोलर होम लाइट सिस्टम, सौर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट और सौर जल प्रणाली जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे ग्रामीणों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। ...