सराईकेला, मई 25 -- सरायकेला। नई उत्पाद नीति 2025 की मंजूरी झारखंड सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी है। सरकार को अपनी नीति को बदलने की जरूरत है। जिस तरह से शराब को लेकर सरकार गंभीर है, यदि उस तरह से शिक्षा व रोजगार को लेकर गंभीर होता तो आज राज्य पीछे नहीं होता। ये बातें झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव बेबी महतो ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का हाल पूरी तरह से बेहाल है। एक शिक्षक के भरोसे पूरे स्कूल चल रहा है। जबकि कई स्कूल में शिक्षक नहीं होने के वजह से मर्ज किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...