पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में अब विवाह मंडप में शहनाई गूंजेगी। जीविका दीदी की मांग पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत पंचायत में कन्या विवाह मंडप बनावाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह एवं विभिन्न परिवारों अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। जिला में 26 कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया है। पूर्णिया में कसबा प्रखंड के बनेली, मल्हरिया, कुल्लाखास, बायसी प्रखंड के गांगर, केनगर प्रखंड के गोआसी, पोठिया रामपुर, झुन्नी इस्तम्बरार, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात, गौरा, श्रीनगर प्रखंड के खोखा दक्षिण, खुट्टी धुनैली,खुट्टी हसैली, झुन्नीकला, चनका, बीकोठी प्रखंड के लतराहा, सुखसेना पश्चिम, ठाढ़ी, अमौर प्रखंड के बकेनिया बरैली, आमगाछी, बरबट्टा, विष्णुपुर, धमदाह...