मथुरा, जनवरी 3 -- बिजली बिली राहत योजना के प्रथम चरण पंजीकरण की अंतिम तिथि शनिवार को है। इसके बाद पंजीकरण कराने वालों को लाभ कम मिलेगा। इधर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कैंप लगवा पंजीकरण किए गए। बकाएदारों को कॉल करवा उनके घरों पर दस्तक दी। नये साल के दूसरे दिन भी बिजली बिल राहत योजना को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने बकाएदारों को कॉल कर उनके घरों पर दस्तक की। अधीक्षण अभियंता देहात एसके सनोरिया के अनुसार योजना में करीब 38000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। एसडीओ गोविन्दपुर बने शुभम अग्रवाल मथुरा जोन के मुख्य अभियंता राजीव गर्ग ने मुख्यालय पर तैनात एसडीओ शुभम अग्रवाल को नगरीय वितरण उपखंड गोविन्दपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां तैनात एसडीओ पंकज बघेल को कोसी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...