लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ। वित्तीय योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष अभियान की शुरुआत हो गई। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान-2025 का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मसौधा ब्लॉक की खानपुर ग्राम पंचायत में डॉ. राम अवध विश्वविद्यालय में इस अभियान की शुरुआत की गई, जिसका मकसद समाज के सभी वर्गों, ग्रामीण समुदायों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच और जनसुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ अयोध्या केके सिंह रहे। इस मौके पर डिजिटल बैंकिंग, जनधन खाता, बीमा योजनाएं, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...