सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की कार्यशाला आयोजित हुई। इसके पहले उन्होंने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर तक सक्रिय व फुलप्रूफ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जन शिकायतों के निस्तारण आदि के लिए प्रतिदिन तीन पदाधिकारियों को बैठने का रोस्टर जल्द जारी होगा। जिलाध्यक्ष ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि वरिष्ठ नेताओं को ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत के 45 वार्डों में वार्ड प्रभारी व वार्ड संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा 2014 के बाद पीएम म...