चित्रकूट, अप्रैल 17 -- चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थाान के उद्यमिता विद्यापीठ में केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों की जानकारी लेने बलराम महाविद्यालय मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं का दल पहुंचा। छात्र-छात्राओं ने बेकरी, मसाला, खाद्य प्रसंस्करण, तेल-घानी, आटा दलिया व चिप्स मेकिंग इकाई का भ्रमण कर जानकारी ली। उनको ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार संवर्धन एवं ग्रामोद्योग के लिए प्रेरित किया गया। समाज शिल्पी दंपति प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि राष्ट्रऋषि भारत रत्न नाना जी देशमुख ने उद्यमिता विद्यापीठ में उत्पादन सह प्रशिक्षण के तहत मॉडल यूनिट स्थापित किए हैं। इससे विभिन्न स्थानों से आने वाले लोगों को अपने क्षेत्र में उद्योग लगाना एवं उसमें कच्चे माल से उत्पाद तैयार करने की जानकारी दी जा र...