जहानाबाद, अप्रैल 22 -- विधायक ने इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन विधायक ने बच्चों से अनुरोध किया कि सभी बच्चे बड़ों का सम्मान करें। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे उनके अभिभावकों को शर्मिंदा होना पड़े करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के इंटर स्तरीय राम केवल उच्च विद्यालय रोहाई के मुख्य द्वार का उद्घाटन स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक ने बच्चों से आह्वान किया कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। विधायक ने कहा कि पढ़ाई के सिवा और कोई रास्ता नहीं है। शिक्षा किसी भी व्यक्ति को योग्य नागरिक बनाता है। सभी बच्चों को मन से पढ़ना चाहिए। खुशी की बात है कि इस क्षेत्र से अब टॉपर भी निकलने लगे हैं। यह बात भी साबित हो गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे भी पढ़ लिखकर टॉपर बन सकते हैं। इसलिए सभी बच्चे अनुशासन...