गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रक्त की बढ़ती जरूरत को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में रक्तदान के प्रति जागरुकता जरूरी है। उसके लिए राज्यभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गढ़वा में 12 से लेकर 28 नवंबर तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार होता है। उसके साथ ही कई तरह की बीमारियां भी ठीक होती हैं। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से रक्तदान ...