पौड़ी, दिसम्बर 1 -- जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नेटवर्क प्रभावित क्षेत्रों को लेकर संबंधित विभागों एवं नेटवर्क कंपनियों के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिए कि जहां-जहां नेटवर्क कम या बाधित है, उन क्षेत्रों का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। कहा कि राजस्व गांवों एवं ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने बीएसएनएल के अफसरों को नए स्थापित चार टॉवरों के संचालित न होने के कारणों की पहचान कर विद्युत विभाग के साथ समवंय स्थापित करते हुए तत्काल संचालित करने के निर्देश दिए। डीएम ने थलीसैंण ब्लॉक के मरोड़ा, खिर्सू के गोदा, रिखणीखाल के द्वारी, पाबौ के सांकर, यमकेश्वर के जुलेड़ी, कोट के व्यासघाट सहित अन्य गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को कहा। कोटद्व...