बिहारशरीफ, जून 28 -- राजगीर में 30 लाख की योजनाओं का किया उदघाटन फोटो: श्रवण-राजगीर में शनिवार को योजनाओं का उद्धाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में जुड़े हुए नये क्षेत्र के कई गांवों में 29 लाख 72 हजार 400 रुपये की लागत से बनी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें सड़क, नाली-गली आदि शामिल हैं। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हर घर को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। गांव के लोग आर्थिक व सामाजिक तौर पर उन्नत होकर खुशहाल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। जीविका से जुड़कर महिलाए...