गिरडीह, नवम्बर 10 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था और परंपरा से जुड़ा सूर्याही पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। अगहन माह के प्रत्येक रविवार को यह पर्व विशेष विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। परंपरा के अनुसार, श्रद्धालु सफेद बकरे की बलि देकर सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती है। श्रद्धालु स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहता है। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाता है। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और इसे शुभ फलदायी माना जाता है। ग्रामीण मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से परिवार में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ...