उरई, दिसम्बर 29 -- पड़री। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार देखने को मिल रहा है। दिहाड़ी मजदूरों को भी सर्दी में मटर तोड़ने का काम मिल रहा है। गलन भरी सर्दी में काम करना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घना कोहरा था। इस कारण 50 मीटर तक का भी लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हालत यह थी कि सुबह आठ बजे तक वाहन चालक लाइटें जलाकर निकलते नजर आए। सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए लोगों ने आग का सहारा लिया। जहां भी लोगों को आग जलती दिखी तो वह खड़े होकर आग तापकर सर्दी से राहत पाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...