दरभंगा, अगस्त 18 -- घनश्यामपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची है। श्रीकृष्ण के पूजा पांडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी है। 16 अगस्त की मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की, हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारे से श्रद्धालुओं ने भगवान को नमन किया। रविवार को मिथिला की मान्य परंपरा, लोकाचार तथा वैदिक पद्धतियों से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद आरती, मंत्र पुष्पांजलि तथा प्रसाद का वितरण किया गया। प्रखंड के जयदेवपट्टी, तुमौल, कुमरौल, घनश्यामपुर, पाली, पोहद्दीबेला, गलमा, लगमा, गनौन, कोर्थु आदि गांवों में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने तथा सांझ का दीप दान करने के लिए महिल...