जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की ओर से भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर संगोष्ठी तथा पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह ने कहा कि महामना एवं अटल का जीवन देश को समर्पित रहा है तथा आप दोनों विभूतियों ने वैश्विक परिदृश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्रज्वलित करने हेतु उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो.अजय कुमार दुबे डीन शिक्षा संकाय ने संबोधित किया। हिसं. मुंगराबादशाहपुर। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में मनायी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विव...