प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में एक नया मरीज कौड़िहार में मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। सात मरीजों का इलाज चल रहा है। कौड़िहार में अब तक डेंगू के तीन मरीज मिल चुके हैं, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में मिले डेंगू के मरीजों में सबसे ज्यादा है। जबकि कोरांव में दो, होलागढ़, मांडा और जसरा में एक-एक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। शहर के निजी अस्पतालों में भी डेंगू के लक्षण वाले लोगों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...