गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों और बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी बैंक और संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, सेवा विस्तार और लाभुकों तक योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले का प्रदर्शन बेहतर हो सके। साथ ही डीडीसी ने सभी विभागों व बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़े। डीडीसी ने बैठक में सभी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से जिलास्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित ...