रामपुर, अप्रैल 17 -- ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही बिजली कटौती को लेकर उपभक्ताओं में आक्रोश की भावना बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें चौबीस घंटे में मात्र 7 से 8 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे आपूर्ति सुचारू किए जाने का निर्देश दिया है। ताकि ग्रामीणों को बिजली से संबंधित समस्याएं न होने पाए। मगर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति सही ढंग से सुचारू नहीं की जा रही। 18 घंटे के बजाए मात्र सात से आठ घंटे आपूर्ति दी जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाए जाने के आदेश के बावजूद भी विभाग के अधिकारी अंधाधुंध कटौती कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तो दूर की बात है, केवल सात से आठ घंटे व...