रामपुर, अगस्त 3 -- किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जनपद के किसी भी गांव में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धान की फसल में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का कार्य चल रहा है और निजी दुकानदार खाद की कालाबारी कर रहे हैं। इस दौरान सुनील कुमार सक्सेना,मजहर अली खान, बबलू, फैजान खान, किशन कुमार,साजिद ,शमीम जहां, नूर मोहम्मद, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...