कटिहार, मई 23 -- सालमारी, एक संवाददाता। राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सालमारी में सीआरसी स्तरीय छात्र छात्राओं के बीच मशाल 2024 के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को मुखिया काजमी खातुन, प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक शरीफ रेजा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय सालमारी के प्रधानाध्यापक मुजफ्फर राही, संकूल समन्यवक सोहेल अख्तर सहित शिक्षक छात्र छात्रा उपस्थित थे। उन्होंने बताया की संकूल स्तरीय इस प्रतियोगिता के छात्रों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसी तरह जिला एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतिभागियों का चयन होगा। लम्बी कूद, ऊची कूद, दौर, कबड्डी, खो-खो खेलों सहित एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयन करना है। मशाल खेल प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अनुसासन का परिचय ...